रोहन की प्रेम कहानी :)



भाइयों और उनकी बहनों
आज कुछ बातें हैं आपको बतानी
थोड़ी सी हैं खट्टी,थोड़ी मीठी
हमारे रोहन की यह प्रेम कहानी...


माँ की आँख का राज दुलारा
था यह बंदा एकदम सीधा सादा
पढ़ाई मैं एक दम व्यस्त था वो
प्यार का था ना कोई इरादा


आइबीयेम मैं कुछ हुआ असर ऐसा
बेटा निकल पड़ा करने प्यार का Crime
पोवेम्स से करने लगा कूदियाँ घायल
होती ना थी एक भी लाइन without Rhyme...


Hi-Fi रेस्तराँ मैं टाइम लगा कटने
पूजा की पूजा शुरू हुई रात दिन
दीन दुनिया की फिकर ना रही उसको
प्रेम का पूजरी हुआ कुछ ऐसा तल्लीन


पर प्रेम तो हैं भैया बड़ा कठिन
साथ छूट गया पप्पू का बीच राह
पर हिम्मत हारना ना सीखा था उसने
दिल कराह रहा था मगर , मुह से ना निकली आह


बोरिया बिस्तर बाँध हुआ हमारा दोस्त तैयार
बोला USA जाएँगे और लड़की पटाएँगे
एक नहीं मिली तो दूसरी पर आजमाएँगे
"गर्ल नेक्स्ट डोर" की खिड़की खुलवाएँगे :)


Comments

Popular posts from this blog

Dream

About goals and roads leading to them ..

Midnight Ramblings