Posts

Showing posts from August, 2009

यह अलविदा आख़िरी अलविदा तो नहीं

इक सफ़र पर नये, निकले हैं हम पर निशान कदमों के यहीं हैं मगर याद करना हमें, बस लौट आएँगे खुशी हो या हो गम की डगर ... दूरियाँ रहेगी दरमियाँ तो भी क्या साथ अपना यूँही रहेगा सदा दोस्ती आपकी एक तोहफा हैं जो लाख तॉहफो से भी हैं लगता बड़ा.. राहें और भी हैं मंज़िलें और भी यह अलविदा आख़िरी अलविदा तो नहीं यादों को मेरी तुम यूँही रखना जवां गर ना भी रहे तो भी मिलेंगे कहीं ....

रोहन की प्रेम कहानी :)

भाइयों और उनकी बहनों आज कुछ बातें हैं आपको बतानी थोड़ी सी हैं खट्टी,थोड़ी मीठी हमारे रोहन की यह प्रेम कहानी... माँ की आँख का राज दुलारा था यह बंदा एकदम सीधा सादा पढ़ाई मैं एक दम व्यस्त था वो प्यार का था ना कोई इरादा आइबीयेम मैं कुछ हुआ असर ऐसा बेटा निकल पड़ा करने प्यार का Crime पोवेम्स से करने लगा कूदियाँ घायल होती ना थी एक भी लाइन without Rhyme... Hi-Fi रेस्तराँ मैं टाइम लगा कटने पूजा की पूजा शुरू हुई रात दिन दीन दुनिया की फिकर ना रही उसको प्रेम का पूजरी हुआ कुछ ऐसा तल्लीन पर प्रेम तो हैं भैया बड़ा कठिन साथ छूट गया पप्पू का बीच राह पर हिम्मत हारना ना सीखा था उसने दिल कराह रहा था मगर , मुह से ना निकली आह बोरिया बिस्तर बाँध हुआ हमारा दोस्त तैयार बोला USA जाएँगे और लड़की पटाएँगे एक नहीं मिली तो दूसरी पर आजमाएँगे "गर्ल नेक्स्ट डोर" की खिड़की खुलवाएँगे :)

Rohan's Farewell Poem

Everyone could have guessed What was in your mind It was never hard to decipher Silence of that kind... Now, when everyone knows And the moment has arrived We raise a toast For moments we survived... Cheerio,cheerio my friend On this farewell day In our heart we'll cherish Yours transient stay Wishing you love,luck and success In each and every forthcoming venture Stroll back sometimes On the roads of this indenture...

WHY???

why one has to utter words which others chant... why can't we do the things, which we want why one has to keep feelings inside... why can't one fight with heart's tide.. why one's life is a two side mirror... a smiling face, sad soul... where's the error? why does one have to choose erronous destiny .. why one has to burry dreams.. large or tiny? why one wastes his time in life's WHYs... why can't one shut his mouth as he dies...